Connect with us

इलेक्शन 2022

मानसून सत्र का दूसरा दिन, सरकार को डरा रहे ये बड़े सवाल

आज विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुपूरक बजट पेश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन पटल पर रखे जाने वाला बिजनेस तय हुआ। उधर विपक्ष पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में सरकार को डर सता रहा है कि उन्हें विपक्ष पूरी तरह से न घेर ले।

सरकार ने विपक्ष के हर हमले का जवाब देने के लिए अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने बाकायदा 27 सबसे ज्यादा संवेदनशील मुद्दों की लिस्ट बनाते हुए अधिकारियों को जारी की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो हर मुद्दों के संबंध में ठोस जवाब तैयार करवा लें। मुख्य सचिव का पत्र सोमवार को सत्ता के गलियारों में खासी चर्चा में रहा।

उधर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार भला किस किस मुद्दे का जवाब तैयार करेगी। 27 नहीं सरकार के खिलाफ तो 27 हजार मुद्दे हैं। प्रीतम ने कहा कि सदन में भले आंकड़ों की जादूगरी सरकार दिखा ले, लेकिन सडक़ पर जनता को कैसे जवाब देगी। इधर सूत्रों की माने तो मुख्य सचिव से यह पत्र सत्र शुरू होने से पहले जारी किया था। उन्होंने कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की जांच में कथित अनियमितता, भू कानून, देवस्थानम बोर्ड, कृषि कानूनों पर किसानों की नाराजगी, चार जिलों का निर्माण, गोल्डन कार्ड, बेरोजगारी को प्रमुखता से शामिल किया है।

More in इलेक्शन 2022

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]