अलर्ट
हल्द्वानी : गौलापार से नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क जल्द खुलेगी
हल्द्वानी से गौलापार चंपावत, और नेपाल सीमा को जोड़ने वाली खस्ताहाल सड़क जल्द ही छोटे वाहनों के लिए खोली जा सकती है, करीब 1 महीने पहले ये सड़क लगातार हो रहे लैंडस्लाइड की जद मे आ गयी थी, गौला नदी के किनारे सड़क का काफ़ी हिस्सा वाश आउट हो गया था, इसके बाद किसी भी प्रकार के वाहनों के लिए सड़क पर आवाजाही बंद कर दी गयी थी, SDM हल्द्वानी का कहना है कि लगातार लोक निर्माण विभाग सड़क को ठीक करने का काम कर रहा है, साथ ही गौला नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य भी कराई जा रहे हैं, कोशिश की जा रही है कि अगले एक-दो दिन में छोटी वाहनों के लिए हल्द्वानी में रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क का जो हिस्सा वास आउट हुआ था उसको जल्द रिस्टोर कर लिया जाएगा और सड़क पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी,



