इलेक्शन 2022
कैबिनेट मंत्री बंशीधर ने जन संवाद के जरिए बताई पीएम मोदी द्वारा दी गई जन कल्याण योजनाएं।
कालाढूंगी विधानसभा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने भाजपा सरकार के निर्णयों को सरहानीय बताते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। भारत के अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर को धारा 370 से मुक्त करवाकर विश्व मे देश का गौरव बढ़ाया है। हिंदुओं के आस्था के प्रतीक श्री राम भगवान के मंदिर का भव्य निर्माण आज अयोध्या में हो रहा है। वर्षों से जुल्म सह रही मुस्लिम माताओं बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलवाई। आजादी के 60 वर्षों बाद भी जो गाँव बिजली से वंचित रह गए थे, ऐसे 18 हजार गांवों तक सौभाग्य योजना के माध्यम से बिजली पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है। चूल्हे में खाना बनाकर वर्षों से धुंए का शिकार हो रही महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर देकर धुँए से मुक्ति दिलाई।
हर घर नल हर घर जल योजना के तहत एक रु में पेयजल के कनेक्शन दिए गए। देवभूमि उत्तराखंड में केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्य हो या आल वेदर रोड का निर्माण, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन, साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में सैनिक धाम के रूप में पाँचवा धाम स्थापित कर सैनिकों को सम्मान देने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया है। भगत ने कहा कि लोकतंत्र हमारे देश की शान है और 14 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान कर अपने मताधिकारों का प्रोयोग करें।
साथ ही देश एवं प्रदेश के हितों को दृष्टिगत रखते हुए देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार स्थापित करने हेतु आग्रह किया। वहीं लामाचौड़ में भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर छोटी मानसिकता की राजनीति करने का आरोप लगाया। सदस्यता ग्रहण करवाकार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी, जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी, पार्षद दीपक बिष्ट, पार्षद राजेश्वरी भट्ट, दिगम्बर भोजक, पूर्व प्रधान माया तिवारी, प्रधान अजमेर सिंह, सुखवेंद्र सिंह, प्रधान परमजीत कौर, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य विकास भगत, चंदन किरौला, लखविंदर सिंह, राहुल वार्ष्णेय, पार्वती खोलिया, लाखन निगलटिया, शक्तिकेन्द्र संयोजक कमल बिष्ट जी, बृजमोहन कोहली, नारायण किरौला, परविंदर खैरा, प्रताप सिंह नबी, जगदीश पंत, महेंद्र कुमार आर्या, महेश शर्मा, विक्रम देउपा, बहादुर नगदली, अनुज भट्ट, सहित समस्त कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासीगण मौजूद रहे।