उत्तराखण्ड
निर्धन माँ की व्यथा सुन इस जिलाधिकारी ने करवाया बच्चों का निजी स्कूल में दाखिला…
गुरुवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जनता दरबार में गौलापार की खेड़ा गांव की निवासी ममता आर्या पहुंची और उन्होंने डीएम के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए कहानी बताई तो डीएम साहब ने उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका समाधान किया।
ममता ने बताया कि उनके पति का माह मई में कोरोना से निधन हो गया था, जिससे प्रार्थिनी के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया। महिला ने बताया कि उसका स्वास्थ्य खराब रहता है। वहीं वह अपने दो दो बच्चों को पढाने में भी असमर्थ है।
ममता आर्या की समस्या को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने दोगांव के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल प्रबन्धन से वार्ता कर ममता के दोनों बच्चे ओम कुमार व आरोही आर्या का सातवीं और आठवीं कक्षा में दाखिला करवाया। साथ ही साथ वात्सल्य योजना में भी ममता को लाभ दिलाने के निर्देश प्रोवेशन अधिकारी को दिए।