उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के नटवरलाल प्रॉपर्टी डीलरों ने एक ही प्लॉट दो लोगो को बेच डाला…
हल्द्वानी शहर के दो प्रापर्टी डीलरों ने एक ही प्लाट का सौदा दो लोगो के साथ कर दिया। दूसरे व्यक्ति को जब इसकी भनक लगी तो वह हक्का बक्का रह गया। दोनों प्रोपर्टी डीलरो ने पीड़ित से 6.20 लाख रुपये हड़प लिए है। मामला खुलने पर डीलरों ने तीन लाख 20 हजार रुपये तो लौटा दिए, लेकिन शेष रकम लौटाने में आनाकानी कर रहे है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी। एसआइटी की जांच में मामले में धोखाधड़ी पाए जाने पर दोनों प्रोपर्टी डीलरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली के मकान नंबर 513 सेक्टर दो के रोहिणी अवंतिका मार्केट निवासी ममता ध्यानी पत्नी पवन ध्यानी ने पुलिस को सौपी तहरीर में कहा है कि वह हल्द्वानी में एक प्लाट तलाश रहे थे। इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात आनंद डसीला निवासी कौशल कालोनी, जगदंबा नगर व कुबेर कार्की निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा से हुई। दोनों ने ममता को गैस गोदाम रोड में एक प्लाट दिखाया। कुबेर ने कहा कि यह प्लाट उसकी पत्नी दीपा के नाम पर है। सात दिसंबर को इस प्लाट का सौदा 29.98 लाख रुपये में हो गया। इसके बाद विभिन्न किश्तों में दोनों कारोबारियों को 6.20 लाख रुपये दे दिए गए।
28 दिसंबर को ममता ध्यानी व पवन ध्यानी प्लाट की रजिस्ट्री कराने तहसील पहुंचे तो पता चला कि कुबेर कार्की की पत्नी दीपा वर्ष 2016 में ही इस प्लाट को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच चुकी है। ठगी का अहसास होने पर ममता व उसके पति पवन ने दोनों डीलरों से अग्रिम धनराशि को वापस मांगा। दोनों ने किश्तों में 3.20 लाख रुपये तो लौटा दिए, लेकिन शेष तीन लाख रुपये लौटाने से इनकार कर दिया। इस पर दंपती ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी। इस पूरे प्रकरण की जांच एसआइटी ने की। जांच में धोखाधड़ी प्रकाश में आने पर शुक्रवार को दोनों कारोबारियों पर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।