उत्तराखण्ड
सरोवर नगरी नैनीताल को पारंपरिक शैली में विकसित करने का डीएम ने उठाया जिम्मा।
विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल को अब जिला प्रशासन पारंपरिक रूप देने की तैयारी में जुट गया है, नैनीताल के डीएम धीरज गर्भयाल ने जानकारी देते हुए बताया की अब नैनीताल के प्रमुख बाजारों,रिक्शा स्टैंड और रामलीला मैदान सहित तमाम ऐसे पुरानी जगहों को पारंपरिक शैली का रूप दिया जाएगा जिससे बाहर से आने वाले देशी और विदेशी सैलानियों को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिल सके, धीरज गर्भयाल ने कहा कि नैनीताल का बड़ा बाजार हो या तल्लीताल मल्लीताल का बाजार क्षेत्र हो यहां के बाजारों को पारंपरिक शैली में बनाना प्रशासन की अहम जिम्मेदारी में है जिससे नैनीताल को और नया रूप दिया जा सके, दोनों बाजार की तरफ और पुराने रिक्शा स्टैंड में पहाड़ के पत्थरों पर लकड़ियों की नक्काशी को पारंपरिक शैली में बनाया जाएगा, नैनीताल के तमाम पुराने बाजारों और प्रमुख जगहों में पारंपरिक शैली को चित्रों के माध्यम से सजाने का काम किया जाएगा ताकि पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया जा सके