इलेक्शन 2022
यशपाल समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सैनिक सम्मान के लिए पूरी की तैयारियां, जानिए क्या है विशेष।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए नए नए तरीके ढूंढ रही हैं , इन कार्यक्रमों के जरिये आगामी चुनावों को लेकर पार्टियों की रणनीति और किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच रखने का काम किया जा रहा है , इसी के मद्देनजर भाजपा ने पूर्व सैनिकों के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रम किए , अब कांग्रेस भी उसी तर्ज पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम कर रही है , जिसकी शुरुआत 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली से होगी ।
हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों और 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की होने वाली रैली को लेकर रूपरेखा तैयार की गई , सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के जवानों को अपनी संवेदना व्यक्त हुए करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि राहुल गांधी की रैली में सर्वप्रथम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी , इसके अलावा प्रदेश के पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा ,उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि बड़ी संख्या में प्रदेशभर से पूर्व सैनिक और उनके परिजन देहरादून पहुंचेंगे ,इसके अलावा प्रदेश भर से भरी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की रैली में प्रतिभाग करने देहरादून पहुंचेंगे ।
मोदी की आगामी रैली को लेकर यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब बदलाव का मन बना लिया है , 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी जीत मिलेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी , उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता रैली ,महारैली ,परिवर्तन रैली कुछ भी कर लें प्रदेश की जनता ने जो मन बनाया है उसे नहीं बदला जा सकता 2022 में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनेगी