इलेक्शन 2022
कांग्रेस प्रदेश सचिव शांति रावत ने रायपुर विधानसभा सीट से पेश की अपनी दावेदारी…
2022 में उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी समेत कई अन्य राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, यूपी कांग्रेस की प्रभारी एवम कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देने की बात कही है, जिसके बाद अब उत्तराखंड में भी 40% महिलाओं को टिकट देने की बात जोर पकड़ रही है ऐसे में राजधानी देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट से उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश सचिव शांति रावत ने भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है,
शांति रावत ने अपनी दावेदारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से लेकर विधानसभा में आए हुए पर्यवेक्षकों के सामने भी रखी है और उनको उम्मीद है कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 40% महिलाओं को टिकट दिया जाएगा, शांति रावत का कहना है की पिछले कई सालों से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रही हैं, सत्ता पक्ष के खिलाफ आंदोलन, प्रदर्शन, और घेराव में वह हमेशा बढ़ चढ़कर प्रतिभा करती आई हैं,
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह के साथ ही वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाने का काम कर रही हैं और पार्टी की सेवा करने में लगी हुई हैं, शांति रावत का कहना है की कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है,
जो हमेशा महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करती आ रही है और शांति रावत ने पूरे आत्मविश्वास से कहा की यदि पार्टी उनको रायपुर विधानसभा सीट से मौका देगी तो वह विधानसभा चुनाव जीत कर दिखाएगी, शांति रावत प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मजबूत स्तंभ में से एक हैं जो हमेशा से सोशल मीडिया से लेकर धरातल पर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करती हुई आ रही हैं जिनके काम को कांग्रेस आला नेताओं ने हमेशा से सराहा है।।