इलेक्शन 2022
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, फूंका सीएम धामी का पुतला।
हल्द्वानी में आज कांग्रेस ने एक बार फिर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला… बढ़ती महंगाई, महंगे पेट्रोल डीजल के विरोध में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका, कांग्रेस ने आरोप लगाया की शराब और खनन की नीतियों को बनने में एक दिन का भी समय पूरा नहीं लगता, लेकिन महंगाई और पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर काबू पाने में राज्य सरकार कोई भी नीति नहीं बना पा रही है।
इससे यह साबित हो गया है कि भाजपा सरकार आम जनता के लिए कोई नीति नहीं बना पा रही है, और अब 2022 में बीजेपी की सरकार की विदाई उत्तराखंड से तय हो गई है… बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया, बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस लगातार मुखर होती जा रही है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब 2022 में उत्तराखंड की जनता बीजेपी सरकार को जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सबक सिखाएगी और बीजेपी सरकार को उत्तराखंड से जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।