इलेक्शन 2022
हल्द्वानी- पीएम मोदी के जनसभा स्थल का सीएम धामी ने किया स्थलीय निरीक्षण, कही यह बात।
30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के नुमाइश मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा स्थल का आज राज्य के सीएम पुष्कर धामी ने जनपद के प्रभारी मंत्री यतिस्वरानंद कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा ऐतिहासिक होगी, जहां उनके द्वारा हजारों करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा की कई सारी सड़कों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, जमरानी बांध परियोजना की सहमति बन चुकी है, इसको लेकर भी सरकार काम कर रही है, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के लिए ब्रॉडगेज को लेकर काफी हद तक काम कर लिया गया है।
राज्य सरकार प्रदेश के चौमुखी विकास को लेकर पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को लेकर खासा चिंतित रहते हैं और उनकी 30 दिसंबर को होने वाली जनसभा में बड़ी संख्या में लोग उनके संबोधन को सुनने के लिए आ रहे हैं।