इलेक्शन 2022
हल्द्वानी- बनभूलपुरा संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने विधानसभा के दावेदारों से रखी यह मांग।
बनभूलपुरा संघर्ष समिति के अध्यक्ष उवेश राजा ने बयान जारी करते हुए कहा की 2022 विधानसभा चुनाव में बनभूलपुरा संघर्ष समिति कांग्रेस के प्रत्याशी का तभी समर्थन करेगी और चुनाव लड़ाई की जो उनकी मांगों को कांग्रेस की घोषणा पत्र में शामिल करेगा, कांग्रेस के प्रत्याशी को हमेशा से बनभूलपुरा की जनता ने बम्पर वोट देकर विधानसभा चुनाव भेजा है, लेकिन हमेशा से समुदाय विशेष के लोगों की अनदेखी की गई।
लेकिन इस बार समुदाय विशेष के लोगों की अनदेखी की गई तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बनभूलपुरा संघर्ष समिति की मुख्य मांगे मालिकाना, गफूर बस्ती का पुनर्वास, बनभूलपुरा से रेलवे खम्बे हटवाए, क्षेत्र के युवा नौजवानों के लिए पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई कॉलेज की स्थापना की जाए, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के सरकारी हॉस्पिटल खोला जाए। बनभूलपुरा हर घर के आगे सीवर लाइन का निर्माण किया जाए, लंबे समय से ट्रंचिंग ग्राउंड को गौला बाईपास से हटाकर दूसरी जगह किया जाए।
ऐसी प्रमुख बनभूलपुरा संघर्ष समिति की मांग है, इस पर कांग्रेस के प्रत्याशी को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना होगा, तभी संघर्ष समिति विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी का समर्थन करेगी और उसको चुनाव लड़ाएगी।