इलेक्शन 2022
सरकार के 5 साल का कार्यक्रम चढ़ा अव्यवस्थाओं की भेट, कार्यक्रम में खाली दिखी कुर्सियां…
हल्द्वानी में सरकार के 5 साल पूरा होने पर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी एलईडी के माध्यम से लोगों से लाइव जनसंवाद किया और अपने सरकार के इन 5 सालों के कार्यकाल ओं का बखान किया, लेकिन कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली, जब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबोधन शुरू किया तो उसी दौरान वहां मौजूद लोग खाने के लिए निकल पड़े और सारी कुर्सियां खाली होने लगी।
प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में आए हुए लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी वहां लोग देखते ही देखते खाने पर टूट पड़े ऐसे में पूरी तरह से कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई, राज्य सरकार अपने 5 सालों के कामकाज का बखान करने के लिए पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में कार्यक्रम किया है। मुख्यमंत्री इन सभी विधानसभाओं में एलईडी के माध्यम से जनता को संबोधित कर रहे हैं लेकिन हल्द्वानी में कार्यक्रम अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया।