उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन का यहां मनाया गया 14वां स्थापना दिवस
उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन का 14वां स्थापना दिवस आज रामपुर रोड स्थित अतिथी बैंकट हाल में मनाया गया। जिसमें समस्त कुँमाऊ जोन से आये संगठन पदाधिकारी एवं संगठन सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया। संगठन स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि इंटक युथ अध्यक्ष लवी चिलवाल एवं विनय भूषण अग्रवाल (सलाहकार) रहे। उनके द्वारा समस्त संगठन सदस्यों को स्थापना दिवस की बधाई दी गयी। संगठन के स्थापना दिवस पर प्रदेश महामंत्री मनोज पन्त जी द्वारा सम्बोधित करते हुये संगठन के द्वारा एकता मंच के माध्यम से होने वाले 30.09.2024 एवं 01.10.2024 को ऊर्जा भवन, देहरादून व जल विद्युत निगम, देहरादून में होने वाले आंदोलन की रूपरेखा एवं कार्ययोजना के विषय में अवगत कराया गया एवं मा० औद्योगिक न्यायाधिकरण, हल्द्वानी द्वारा दिनांक 12.09.2017 को पारित आदेश को लागू करते हुये ऊर्जा के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने अथवा विनियमितिकरण नियमावली 2024 के अंतर्गत ऊर्जा संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाय।
स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश उपाध्याय एवं संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रेम भट्ट द्वारा संगठन के संविदाकर्मियों के हितों हेतु पूर्व से से किये गये क्रियाकलापों से अवगत कराया गया। केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं नैनीताल के खण्डीय अध्यक्ष कंचन जोशी द्वारा संगठन के सदस्यों को माननीय उच्च न्यायायल एवं मा0 सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे वाद के विषय में अवगत कराया गया।
खंडीय अध्यक्ष हल्द्वानी रवि बिष्ट द्वारा दिनांक 30.09.2024 एवं 0.10.2024 को होने वाले आंदोलन में बड़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आह्वान किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर मंच का संचालन रोहित मिश्रा एवं विकास के द्वारा किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर कुमाऊँ जोन के नैनीताल खण्ड, पिथौरागढ़ खण्ड, रुद्रपुर खण्ड, रामनगर खण्ड, खटीमा खण्ड, टनकपुर खण्ड, किच्छा खण्ड, हल्द्वानी खण्ड एवं विभिन्न अन्य खंडों से पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित होने वाले सदस्य निम्नवत रहे – दीपा भण्डारी, मधु रावत, किरन बोरा, सरिता बिष्ट, मनीष पांडेय, कैलाश उपाध्याय, नवीन चुफाल, भूपाल कार्की, कमलेश मेहरा, त्रिभुवन काण्डपाल, रवीश भट्ट, डीप कापड़ी, देवेंद्र जोशी, भास्कर पांडेय, घनश्याम बिष्ट, रमेश डंगवाल, नीरज पन्त, अनिल जोशी, गोविंद जोशी, दीपक प्रकाश, दिनेश, उमेश जोशी, सचिन आर्या, धीरज भाकुनी, अरविंद भट्ट, यतेंद्र भट्ट, हरीश पांडेय, चेतन जोशी, दिनेश दस्पा, नरेंद्र बोरा, मनोज टम्टा, मोहन चौबे, घनश्याम चुफाल, राजेन्द्र काण्डपाल, नरेंद्र बिष्ट, श्याम बोरा, हरीश बिष्ट, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे।