उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: हल्दूपोखरा नायक सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए सुनीता निगलटिया ने ठोकी चुनावी ताल, जनता से मिल रहा समर्थन
हल्द्वानी: आगामी क्षेत्र पंचायत चुनाव को लेकर 26 हल्दूपोखरा नायक सीट (जिसमें हल्दूपोखरा दरमवाल, करायल चतुरसिंह, करायल जौलासाल शामिल हैं) से सुनीता निगलटिया ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया है। उनका चुनाव चिन्ह “कटहल” है, जिसके साथ वह घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान सुनीता निगलटिया क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से उठा रही हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि यदि वह निर्वाचित होती हैं तो क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट और सिंचाई गूलों जैसी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनीता निगलटिया को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। चुनाव विश्लेषकों की मानें तो यदि वह यह चुनाव जीतती हैं तो वह हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख पद की भी एक मजबूत दावेदार बन सकती हैं।





