इलेक्शन 2022
मूसलाधार बारिश के बीच एनडी तिवारी स्मृति यात्रा कार्यक्रम रहा सफल, हरदा और यशपाल बोले धन्यवाद दीपक।
कांग्रेस प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया द्वारा आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी के जयंती और पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस में घर वापसी करने वाले नेता यशपाल आर्य, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण समेत कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में कोविड-19 में फ्रंटलाइन वारियर के रूप में काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।
वही कार्यक्रम से एक दिन पहले से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आज का कार्यक्रम होना बहुत मुश्किल है, लेकिन कार्यक्रम को लेकर दीपक ने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएं रखा, कार्यक्रम की शुरुआत शानदार तरीके से हुई, जिसमें बड़े पैमाने पर लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, आशा कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली, कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए, उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया साथ ही उनके द्वारा उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के लिए किए गए योगदान को याद किया गया।
वही कार्यक्रम स्थल पर भीड़ देखकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने दीपक ब्ल्यूटिया की जमकर तारीफ की और उनको तिवारी जी की याद में यह कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद भी किया। उसके बाद तिवारी स्मृति पदयात्रा में शामिल होते हुए स्वराज आश्रम में कार्यक्रम का समापन किया गया।