उत्तराखण्ड
इलाज के लिए संघर्ष : बीमार महिला को 30 किलोमीटर डोली में ले गए ग्रामीण (वीडियो)
स्वस्थ भारत की जीती जागती तस्वीर जो सरकार के दावों की पोल ही नहीं खोलती बल्कि यह भी बताती है कि पहाड़ में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उत्तराखंड अपने 22 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है, लेकिन इन 22 सालों में जो चीज नहीं बदली है वह है पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव… पिथौरागढ़ के एक इलाके से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जो सरकार के खोखले दावों पर सवाल पूछती है कि आखिरकार इन ग्रामीणों को उनका हक कब मिलेगा?
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इन दिनों बरसात के कारण सड़कों की हालत बहुत खराब हो गई है, जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण सड़क मार्ग पूरी तरीके से बंद पड़े हैं, पिथौरागढ़ के ग्रामीण इलको में भी स्थिति सही नहीं हैं। पिथौरागढ़ जनपद के मुंदरी ग्राम सभा के गोल्फा गांव में एक महिला की तबीयत खराब हो गई, उस महिला को ग्रामीण डोली के सहारे 30 किलोमीटर पैदल कंधे में ले गए और मधुकोर्ट अस्पताल में उपचार करवाया गया, आपको बता दें वहां का मोटर मार्ग एक हफ्ते से बंद पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा।