उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- डॉक्टर्स डे पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के इन विभागाध्यक्ष को मिला प्रदेश स्तरीय सम्मान
मरीजों के उपचार में डाक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका और कड़ी मेहनत को अनदेखा नही किया जा सकता। डाक्टरों को समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त है, जो मरीजों की सेवा में दिन-रात जुटे रहते है। डाक्टरों की इसी समर्पण की भावना को देखते हुए डाक्टर्स डे मनाया जाता है।
डॅाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आज राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से देहरादून में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के जनरल सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 राजीव कुमार सिंह का अटल आयुष्मान योजना के तहत मरीजों के उपचार में सराहनीय योगदान रहा, जिसका प्रतिफल आज डाक्टर्स डे पर उन्हें सम्मान के रूप में मिला। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के जनरल सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 राजीव कुमार सिंह को सम्मानित किया।
डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने डा0 राजीव कुमार सिंह की उपलब्धि पर बधाई व हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह कॉलेज व चिकित्सालय के लिए गर्व का विषय है कि मरीजों के उपचार व सेवा में जुटे रहे डा0 राजीव सिंह को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से डाक्टर्स डे पर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा0 अरुण जोशी ने आशा जताई कि डा0 राजीव कुमार सिंह मरीजों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे व अन्य चिकित्सक भी इनसे प्रेरणा लेते हुए मरीजों की सेवा में जुटे रहेंगे, जिससे कॉलेज व चिकित्सालय का मान बढ़ता रहे।