अलर्ट
हल्द्वानी: गौलापुल के लेकर स्टेडियम तक SDM राहुल शाह ने किया निरीक्षण
हल्द्वानी व आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से जारी भारी बारिश के चलते गौला बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। बैराज का जलस्तर 55 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया है, जिससे लालकुआं और बिंदुखता क्षेत्र में बाढ़ व भू कटाव का खतरा बढ़ गया है।गौला पुल के पास एनएचएआई द्वारा बनाए गए कई चेक डैम क्षतिग्रस्त हो गए हैं, हालांकि पुल किनारे बनी सुरक्षा दीवार सुरक्षित है। एसडीएम राहुल शाह ने गौला पुल और अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों स्थानों पर भू कटाव का खतरा नहीं है और चोरगलिया–सितारगंज मार्ग पर यातायात सुचारू है।गौला बैराज का जलस्तर बढ़ने के बाद नदी किनारे बसे लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से नदी किनारे न जाने की अपील की है।




