उत्तराखण्ड
भीमताल : पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने कराने को लेकर SDM नवाजिश ने स्ट्रॉन्ग रूम और मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण..
भीमताल : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रशासनिक तैयारियों को परखने हेतु एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक द्वारा भीमताल ब्लॉक स्थित स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों एवं अन्य चुनाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने राजस्व उप निरीक्षकों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान से पूर्व सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके।
एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बूथों की भौतिक सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय तथा बिजली आदि बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया।
प्रशासन का यह प्रयास है कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और पंचायत चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।





