अलर्ट
चमोली: बारिश के बीच बीमार को डांडी-कंडी से अस्पताल ले जाने को मजबूर ग्रामीण (वीडियो)
चमोली: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण अधिकांश सड़कें बाधित हो चुकी हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चमोली जिले के ईरानी गांव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को डांडी-कंडी का सहारा लेना पड़ा। बारिश और भूस्खलन के कारण एंबुलेंस सेवाएं भी ठप पड़ गई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से प्रशासन को मार्ग खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। लगातार बारिश ने राहत व बचाव कार्य को भी प्रभावित कर दिया है।



