इलेक्शन 2022
(इस्तीफ़े ही इस्तीफ़े) उत्तराखण्ड कांग्रेस के इस प्रदेश पदाधिकारी ने दिया इस्तीफ़ा

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया में अमरजीत सिंह ने एक पोस्ट डालते हुए कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया था, ऐसे में उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे दिया है और एक सामान्य कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में काम करने की बात कही गई है।







