Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर- G20 समिट को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण, विदेशों से 75 व देश से 25 डेलीगेट्स होंगे शामिल…

राज्य में प्रस्तावित G20 सम्मिट के मद्देनजर रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय G20 सम्मिट की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर तक सड़क मार्ग द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आगामी 26 से 28 मार्च तक G20 सम्मिट के तहत चीफ साइंस एडवाइजर्स राउंडटेबल (सीएसएआर) कॉन्फ्रेंस का आयोजन होना है जिसमें 75 विदेशी मेहमान और 25 भारतीय अतिथि पहुंचेंगे जिनके आवागमन से लेकर ठहरने की ए ग्रेड की व्यवस्था की जानी है।

विदेशी डेलीगेट्स में G20 में शामिल देश यूनाइटेड स्टेट्स, जापान आदि के प्रतिनिधि सीएसआर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक वाया टांडा लामाचौड़ होते हुए रामनगर तक सड़क मार्ग से वीवीआईपी मूवमेंट के लिए स्थलीय निरीक्षण किया जिसके पश्चात रामनगर में ताज, सीआरवीआर तथा नमहा और तरंगा रिजॉर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को देशी-विदेशी डेलीगेट्स (प्रतिनिधियों) के लिए ए ग्रेड की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि विदेशी मेहमानों का डेलीगेट पंतनगर एयरपोर्ट से बाय रोड रामनगर पहुंचेगा जहां G20 सम्मिट में कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग किया जाएगा और यहां कल्चरल इवेंट का आयोजन भी होगा। इन सभी की तैयारियां किए जाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर आई जी नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, पार्क वार्डन अमित गवासिकोटी, मुख्य अभियंता जल संस्थान डीके सिंह, एएसपी जगदीश चंद्र, हरबंस सिंह, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी रामनगर गौरव चटवाल, आरटीओ संदीप वर्मा, वनविभाग से पूनम कैंथोला, प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]