उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : ज्वेलरी शॉप में हु चोरी,पुलिस के गस्त पर उठे सवाल…
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुसुमखेड़ा स्थित राधिका ज्वेलर्स में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सोने और चांदी के जेवरात चोरी करते हुए पुलिस को चुनौती दी है, और अब एक बार फिर से पुलिस की गस्त पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे बने रास्ते से अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए दुकान के बगल में चल रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाकर चोरों ने पूरी योजना के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान स्वामी ने शटर खुला देखा तो चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।





