Connect with us

अलर्ट

हल्द्वानी- धसा गौला पुल का पुस्ता, गौला नदी के कटाव से बढ़ रहा खतरा, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए निर्देश

भारी बरसात के चलते कुमाऊं के सभी जिले और नेपाल को जोड़ने वाले गौला पुल का पुस्ता धस गया है, जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकता है। क्योंकि पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है और गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। ऐसे में इस घटना से प्रशासन, पुलिस और एनएच के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

आनन-फानन में आज देर शाम गौला पुल का सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ भूपेंद्र धोनी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक समेत एनएच के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि गौला पुल का पुस्ता ऊपर से डैमेज हो गया है। जिसमें काफी गैपिंग आ गई है। ऐसे में प्रशासन द्वारा तत्काल पुस्ते में गैप को भरने के निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिए गए हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया पुल के गैप को आज रात में ही भरने के निर्देश उनके द्वारा दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, फुल को किसी भी प्रकार से कोई खतरा नहीं है, लेकिन जो भी गैप दिख रहा है उसे आज रात में ही एनएच के द्वारा भर लिया जाएगा। आपको बता दें अक्टूबर 2021 में आई दैवीय आपदा में गौला पुल का यह पुस्ता टूट गया था। जिसके बाद इसकी मरम्मत की गई थी, आज वही पुस्ता दोबारा गौला नदी के कटाव से धसने लगा है, गौला पुल की तरफ आ रहे पानी को डाइवर्ट करने के लिए स्टेडियम की तरफ जेसीबी और पोकलैंड मशीन लगाई गई है किसका सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ ने निरीक्षण किया और वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]