अलर्ट
ईद को लेकर पुलिस अलर्ट… अन्य जिले के बाइकर्स की नैनीताल में नो-एंट्री
पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी ईद का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है, ईद के पर्व को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की ईद के पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है, बनभूलपुरा क्षेत्र और काठगोदाम क्षेत्र में दो दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है।
साथ ही दोनों थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी और पुलिस के जवान कड़ी मुस्तैदी के साथ लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं, एलआईयू के साथ ही सादी वर्दी में पुलिस के लोग भी इन जगह पर तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है, वही ईद के बाद नैनीताल और उसके आसपास नैनीताल से बाहर जिले के आने वाले बाइकर्स के आवागमन पर रोक लगा दी गई है, सिर्फ नैनीताल जिले के बाइकर्स ही नेता समेत अन्य पर्यटन स्थल को जा सकेंगे।
वही एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि शीशमहल में हुई घटना के मामले में पुलिस ने अभी तक 11 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है, मामले की लगातार विवेचना चल रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा, ईद के पर्व को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा, सभी लोग ईद के पर्व को शांति पूर्वक और सौहार्द के साथ मनाए, ईद एकता और भाईचारे का पर्व है, ऐसे में सबको मिलकर ईद का पर्व मनाना चाहिए।