उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड,धामी सरकार की सुविधाओं की जमकर तारीफ…
हल्द्वानी : उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की श्रृंखला में आज गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 2 वर्ग पुरुष और 2 वर्ग महिला खिलाड़ियों के रहे। प्रत्येक वर्ग में 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों को 750 मीटर तैराकी के बाद 20 किलोमीटर साइक्लिंग करने के बाद 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी।आज प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुष वर्ग में सारंगबम अठौबा मैतेई मणिपुर, तेलाइबा सोरम मणिपुर, व पार्थ सचिन महाराष्ट्र विजेता रहे। वहीं महिला वर्ग में महिला वर्ग में डोली पाटिल, महाराष्ट्र, मानसी विनोद, महाराष्ट्र, व अध्या सिंह, एमपी जीते। हल्द्वानी।गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के दूसरे दिन मिक्स रिले ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में 16 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में 4 खिलाड़ी शामिल रहे। कुल 64 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आज 250 मीटर तैराकी, 10 किमी साइक्लिंग और 2.5 किलोमीटर दौड़ पूरी करने के बाद प्रतिभागी को अपने पार्टनर को पास देना था। इस तरहां से एक टिम के 4 खिलाड़ियों की मिली जुली मेहनत के बाद महाराष्ट की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को पछाड़ कर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश व तीसरे स्थान पर तमिलनाडु की टीम रही,वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए खिलाड़ियों और कोच ने धामी सरकार की सुविधाओं जिसमें खासतौर पर स्विमिंग पुल में लगाए गए हीटिंग सिस्टम और दौड़ने के ट्रैक को जीरो जोन और हल्द्वानी के मौसम की जमकर प्रशंसा की है।




