इलेक्शन 2022
प्रतिज्ञा पथ पर उत्तराखंड कांग्रेस, आम लोगों से घोषणा पत्र को लेकर की जाएगी बात:यशपाल
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है, जिसको देखते हुए कांग्रेस अब अपने घोषणा पत्र को तैयार करने की कवायद में जुट गई है, कांग्रेस प्रतिज्ञा के पथ पर उत्तराखंड कार्यक्रम शुरू कर रही है, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा की कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा में आम जनता के बीच जाकर उनके सुझाव और रायशुमारी को प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेगी, जिसके बाद कांग्रेस घोषणा पत्र जारी होगा, कांग्रेस की एक प्रोफेशनल टीम उत्तराखंड आई है जो स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्येक विधानसभा में घूमकर आम जनता से रायशुमारी करेगी,
यशपाल आर्य ने उम्मीद जताई है कि इस बार का घोषणा पत्र अन्य विधानसभा चुनाव से बेहतर होगा जिसमें आम जनता की राय लेकर तैयार किया जाएगा, वही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जो टीम उत्तराखंड आई है वह टीम उत्तराखंड के प्रत्येक विधानसभा में जाकर आम जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानेगी, उसके बाद जनता की रायशुमारी का एक डाटा तैयार होगा जिसको घोषणा पत्र बनाने वाली टीम को भेजा जाएगा, इसके बाद उन मुद्दों को 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनता के बीच लेकर जाएगी।