इलेक्शन 2022
विधानसभा चुनाव की मतगणना के पहले यशपाल ने कही यह बात, आप भी पढ़िए…
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना गुरुवार सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी, एग्जिट पोल के बाद से कांग्रेस और बीजेपी दोनों सियासी दल अब बहुमत का आंकड़ा जुटाने में लगे हुए हैं, क्योंकि एग्जिट पोल में उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस और भाजपा के अंदर कांटे का मुकाबला दिखाया गया है।
कल मतगणना होनी है, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पूर्ण बहुमत लाने का दावा कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं बाजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ एक मजबूत सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि जनता ने परिवर्तन का मन बनाया था और 14 फरवरी को हुई वोटिंग से यह साफ पता चला है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला उद्देश्य बहुमत का आंकड़ा जुटाना है जो कि आसानी से कांग्रेस जुटा लेगी।