उत्तराखण्ड
नैनीताल- पर्यटक ने की कॉलगर्ल की डिमांड, मना करने पर गाइड को जड़ा थप्पड़
उत्तराखंड में इन दिनों पर्यटन सीजन पिक पर है, ऐसे में सरोवर नगरी नैनीताल के एक होटल में पांच पर्यटको ने होटल के गाइड से कॉल गर्ल बुलाने का दबाव बनाया, गाइड ने जब पर्यटकों को अपनी हद में रहने की चेतावनी दी, जिस पर विवाद होने लगा और इसी दौरान एक पर्यटक ने गाइड को थप्पड़ जड़ दिया, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई, गाइड और पर्यटकों के बीच हाथापाई तक होने लगी, इस हाथापाई में बाद में आपस में समझौता हो गया और पुलिस को किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली।
हम आपको बता दें कि सरोवर नगरी नैनीताल के एक होटल में गाइड से कुछ पर्यटक को ने कॉल गर्ल की डिमांड की थी जिसके बाद हंगामा हो गया, बाद में एक पर्यटक ने गाइड को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी पर्यटकों की धुनाई कर दी, जब मामला बढ़ रहा था तो पर्यटकों को रातो रात कमरे से बाहर कर दिया गया, वही मौके पर जब सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो दोनों पक्ष कार्रवाई करने से पीछे हट गई, मल्लीताल कोतवाली और तल्लीताल थाना की टीम मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के बीच पहले से यह समझौता हो गया था।