उत्तराखण्ड
नैनीताल- बेतालघाट बना अवैध खनन व स्टॉक का अड्डा, खनन विभाग ने कहा होगी जल्द कार्रवाई
नैनीताल- जिले में एक बार फिर से अवैध खनन और अवैध स्टाक का खेल शुरू हो गया है, बीते दिनों पहले अपर निदेशक खनन भूतत्व एवं खनिकर्म राजपाल लेघा द्वारा खनन पट्टों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी, जिसमें उनके द्वारा जुर्माना भी लगाया गया था। बावजूद इसके खनन माफिया अवैध खनन के साथ ही अवैध खनन का स्टाक भी करने में लगे हुए हैं, पूरा मामला बेतालघाट के सोन गांव का है।
जहां पर भारी मात्रा में अवैध खनन करके अवैध स्टॉक रखा गया है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है और धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। वही जब यह मामला अपर निदेशक खनन एवं भूतत्व एवम खनिकर्म राजपाल लेघा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, इसकी जांच की जाएगी यदि अवैध खनन और भंडारण होना सही पाया गया तो खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।