इलेक्शन 2022
” मेरा बूथ सबसे मजबूत ” स्लोगन के साथ सत्यापन में जुटे भाजपाई…
उत्तराखंड में 2022 के चुनाव को लेकर अब भाजपा मजबूती से तैयारियां करने लगी है। जिसके चलते भाजपा की ओर से बूथों को मजबूत किए जाने को लेकर काम किया जा रहा है। दरअसल विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो भाजपा हमेशा से एक ही नारा देती हुई आई है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता और इसी के चलते बूथों के अध्यक्ष मेरा बूथ सबसे मजबूत करने की दिशा की ओर काम कर रहे हैं।
वहीँ हल्द्वानी की पश्चिमी ग्रामीण मंडल पीलीकोठी के शक्ति केंद्र बूथ संख्या 109 में आज बूथ सत्यापन कार्यक्रम के तहतसत्यापन प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश खुल्बे ने एक बैठक ली। बैठक में उनकी ओर से सत्यापन से जुड़े तमाम सारे कामकाज को समय से पूरा करने की बात कही गई, आपको बता दें कि बीते दिनों पहले भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि जिले के अंदर सत्यापन के काम 70% पूरे कर लिए गए हैं।
बैठक में इसके बाद पश्चिमी मंडल पीली कोठी शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 109 के सत्यापन के काम पर चर्चा की गई, इस दौरान शक्ति केंद्र के संयोजक देवकी नंदन जोशी, बूथ अध्यक्ष विमला बिष्ट, आर एस सविता, डीएस रैकवाल, हरीश चंद्र त्रिपाठी, शंकर दत्त रूवाली, जीवन सिंह बोरा, गणेश पंत, उमेश सिंह बजेठा, नितेश नेगी आदि लोग मौजूद रहे।