अलर्ट
लोहाघाट : आपदा प्रभावित लोगों को एसडीएम नीतू डागर ने बाटा आर्थिक सहायता चेक…
लोहाघाट में आपदा प्रभावित लोगों को सहयोग।* *पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का सहयोग।** मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में तहसील लोहाघाट में आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत एवं आर्थिक सहायता प्रदान की गई।आपदा के तहत अतिवृष्टि एवं भू-स्खलन से आवासीय पक्के भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त होने के कारण जनपद में 3 परिवार प्रभावित हुए जिन्हें 2,05,000.00₹ (दो लाख पांच हज़ार) की सहायता प्रदान की गई। 1. श्री महेश राम, पुत्र श्री दनी राम, नि0 ग्राम मंगोली, लोहाघाट।2. श्री कन्हैया राम, पुत्र नारायण राम, नि0 ग्राम मंगोली, लोहाघाट3. श्री मोहन राम, पुत्र श्री नारायण राम, नि0 ग्राम मंगोली, लोहाघाट।आपदा के तहत अतिवृष्टि व भू-स्खलन से आवासीय पक्के भवन तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त होने के कारण 2 परिवार प्रभावित हुए जिन्हें 1,05,000.00₹ (एक लाख पांच हज़ार) की धनराशि प्रदान की गई।1. श्री कुंवर राम, पुत्र श्री कालू राम, ग्राम मंगोली, लोहाघाट।2. श्रीमती कमला देवी, पत्नी श्री मदन राम, ग्राम मंगोली, लोहाघाट।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश है कि आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए व आपदा संवेदनशील क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगो को तत्काल सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जाए।




