अलर्ट
हल्द्वानी: चोरगलिया मार्ग पर सूखी नदी पुल पर भू-कटाव से बना बड़ा गड्ढा, यातायात बंद (वीडियो)
हल्द्वानी: लगातार बारिश के चलते थाना चोरगलिया क्षेत्रान्तर्गत चोरगलिया मार्ग पर सूखी नदी पर बने पुल पर भू-कटाव हो गया है। भू-कटाव के कारण पुल पर बड़ा गड्ढा बन गया, जिससे आवाजाही खतरे में पड़ गई है।सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पुल पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया है और पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है।स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और यातायात विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही, पुल की मरम्मत और सुरक्षा कार्य के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया गया है।



