उत्तराखण्ड
लालकुआँ: फेरी-रेहड़ी दुकानदारों का किया गया आधार सत्यापन, CSC सेंटरों पर तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण

हल्द्वानी: तहसील लालकुआँ क्षेत्र में फेरी, रेहड़ी और टैक्सी चालकों का आधार एवं आईडी सत्यापन अभियान चलाया गया। तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडेय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया,इस दौरान मौके पर पुलिस को निर्देशित किया गया कि फेरी, रेहड़ी और टैक्सी चालकों का वेरिफिकेशन कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाए। प्रशासन ने साफ किया है कि इस प्रकार के सघन सत्यापन अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे।
साथ ही, क्षेत्र के CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेंटर संचालकों को रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से चस्पा करने और सभी प्रामाणिक दस्तावेज लगाने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने चेतावनी दी कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए जाते हैं या CSC ID से फर्जी अभिलेख अपलोड किए जाते हैं, तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग दर्ज किया जाएगा। इस अभियान में राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार, रा.उ.नि. लक्ष्मी नारायण यादव, रा.उ.नि. वीरेंद्र चंद और कांस्टेबल आनंद पूरी उपस्थित रहे।







