उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- ‘ऑपरेशन टाइगर’ के तहत बाघ की तलाश में जुटा वन विभाग, सीसीएफ कुमाऊं ने लिया जायजा
हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में बाघ का आतंक आए दिन बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर विभाग द्वारा बाघ की तलाश भी की जा रही है। रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में बाघ की तलाश जारी हैं, अब तक बाघ को ट्रेकुलाइज करने के मामले में अधिकारियो ने क्या क्या आज़माइश की… इस बात की जानकारी और मौके का जायजा लेने मुख्य वन सरक्षकं कुमाऊं फतेहपुर रेंज कार्यालय पहुंचे, जहाँ सीसीएफ कुमाऊं पीके पात्रों ने वन अधिकारियो से पूरे घटनाक्रम की जानकारी के अलावा “ऑपरेशन टाइगर” में किस तरह की अड़चन सामने आ रही हैं।
ऑपरेशन में और किसकी मदद ली जा सकती हैं जैसे महत्वपूर्ण मामलो पर चर्चा की, सीसीएफ कुमाऊ ने इस बात को स्वीकार किया हैं की पिछले सालो की अपेक्षा बाघों की संख्या में इजाफा हुआ हैं, जिसको लेकर काफ़ी सावधान रहने की जरूरत हैं, गौरतलब हैं की फतेहपुर वन रेंज में बाघ ने पिछले 6 महीनों के अंदर 7 लोगों को अपना निवाला बनाया है, इन सारे घटनाक्रम के बीच 100 से ज्यादा कैमरा ट्रैप और 10 से ज्यादा पिजरें लगाए जाने के बाद एक टाइगर को ट्रेकुलाइज किया गया हैं, जबकि और एक अन्य की तलाश जारी हैं, सीसीएफ कुमाऊं ने डीएफओ और रेंज अधिकारियों को ऑपरेशन टाइगर के लिये ज्यादा से ज्यादा गश्त करने के निर्देश दिये हैं, इसके अलावा इस ऑपरेशन को बेहतर तरीके से जल्दी कैसे अंजाम दिया जा सकता हैं, इस बात की जानकारी भी साझा की हैं।