आध्यात्मिक
न्याय के देवता की जयकारो के साथ गोलज्यू संदेश यात्रा पहुंची हल्द्वानी, आप भी देखिए भगवान गोलज्यू की जागर (वीडियो)
उत्तराखंड के विकास की अवधारणा को लेकर 25 अप्रैल से उत्तराखंड में न्याय के देवता कहे जाने वाले श्री गोल्ज्यू देवता की संदेश यात्रा आज अपने पड़ाव हल्द्वानी पहुंची, जहां वह हीरा नगर स्थित गोल्ज्यू देवता के मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह अपने पड़ाव नैनीताल, भवाली और आखिरी पड़ाव घोड़ाखाल के लिए प्रस्थान करेगी, यात्रा के हल्द्वानी पहुंचते ही गोल्ज्यू संदेश यात्रा का श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया।
भगवान श्री गोल्ज्यू के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा, सभी ने भगवान श्री गोल्ज्यू के रथ के सामने मत्था टेक आशीर्वाद लिया, पूरी यात्रा के प्रमुख रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा 25 अप्रैल से पिथौरागढ़ जिले के एक सीमांत गांव से 2200 किलोमीटर की दूरी तय करके हल्द्वानी पहुंची है, कल प्रातः नैनीताल, भवाली के रास्ते घोड़ाखाल मंदिर पहुंचेगी, 13 दिनों की इस यात्रा में 26 पढ़ाओ और 150 कस्बों, गांव में लोगों से संवाद स्थापित किया गया और वहां की मूलभूत समस्याओं को समझा गया है।
उन्होंने कहा कि इस संदेश यात्रा से कहीं ना कहीं उत्तराखंड की संस्कृति को भी बचाने में उनकी पूरी टीम कारगर साबित होगी, वही गोल्ज्यू मंदिर के परिसर में आज जाकर का भी आयोजन किया गया, जिसे देख श्रद्धालु भी भगवान श्री गोल्ज्यू की भक्ति में लीन हो गए।