Connect with us

इलेक्शन 2022

ये तो हद ही हो गई… एसडीएम को किया बेइज्जत, निकाला अपने दफ़्तर से बाहर, जानिये पूरा मामला।

प्रदेश में एक बार फिर अधिकारियों की अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है, जिसमें आबकारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्रिय एसडीएम को बेइज्जत कर अपने दफ्तर से बाहर निकलवा दिया,लक्सर शहर के आबकारी निरीक्षक के कार्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक शिव प्रसाद व्यास द्वारा एसडीएम वैभव गुप्ता को दस्तावेज दिखाने से मना कर देने और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। एसडीएम ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति डीएम को भेजी है। साथ ही पुलिस को तहरीर देने की बात भी कही है।

आपको बता दे कि एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता को लक्सर आबकारी कार्यालय की कुछ शिकायत मिली थी। इस पर दोपहर बाद करीब 4 बजे वे नायब तहसीलदार रमेशचंद्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र सिंह नेगी, लेखपाल पंकज राजपूत के साथ निरीक्षण करने आबकारी कार्यालय पहुंच गए। उस समय आबकारी निरीक्षक एसपी व्यास कार्यालय में मौजूद थे। एसडीएम ने परिचय देने के बाद उनसे आबकारी कार्यालय में कर्मचारियों की तैनाती व उनकी उपस्थिति का रजिस्टर मांगा, पर आरोप है कि आबकारी निरीक्षक ने एसडीएम को निरीक्षण करने का अधिकार न होने की बात कहकर रजिस्टर दिखाने से साफ मना कर दिया।

एसडीएम के मुताबिक आबकारी निरीक्षक ने उनके व उनकी टीम के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें कार्यालय से बाहर निकाल दिया और फिर कार्यालय को ताला लगाकर चले गए। इसके बाद एसडीएम ने वहीं से फोन करके पूरे प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी हरिद्वार को उपलब्ध कराई। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि आबकारी निरीक्षक ने अनुशासनहीनता की है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति जिला प्रशासन को भेज दी गई है। टीम के साथ अभद्रता के मामले में उनके खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस को भी तहरीर दी जा रही है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in इलेक्शन 2022

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]