उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- एसिड अटैक में घायल महिला की हुई मौत, एसटीएच में चल रहा था उपचार
Haldwani news सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती एसिड पीड़िता की आज मौत हो गई है। महिला 45% से एसिड अटैक में झुलस गई थी, जिसे इलाज के लिये सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई है, बीते महीने की 27 तारीख को रामनगर के खताड़ी में एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर एसिड अटैक कर दिया था, इसके बाद पुलिस ने महिला के पति को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था।
महिला की हालत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा गया था, जिसे हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया था और उसका इलाज चल रहा था, लेकिन आज महिला की मौत हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते बताया कि महिला की हालत अधिक खराब हो गई थी, डॉक्टरों ने महिला का इलाज हर स्तर पर करने का प्रयास किया, लेकिन महिला ठीक तरह से रिस्पांस नही कर पा रही थी ऐसे में महिला की जान को नहीं बचाया जा सका और महिला की मौत हो गई है, वही बीते दिनों पहले महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने एसिड पीड़िता से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में मुलाकात भी की थी और उसके बाद उन्होंने डीएम नैनीताल से मुलाकात कर पीड़िता के इलाज करने को लेकर बात की थी और आज पीड़िता की मौत पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अमिता लोहनी ने भी गहरा दुख जताया है