इलेक्शन 2022
इस तरह युवा कांग्रेस ने सरकार को बेरोजगारों की दिलाई याद, मिस्डकॉल के जरिए ऐसे जताई नाराजगी…

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर आज हल्द्वानी के टीपी नगर में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस दौरान हस्ताक्षर अभियान में उत्तराखंड कांग्रेस के बैनर तले टोल फ्री नंबर पर मिस्डकॉल कर युवाओं ने सरकार को अपना आक्रोश प्रकट किया।
तो वहीं युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव का कहना है कि 2014 विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सरकार में आने से पहले युवाओं से रोजगार देने को लेकर बडी-बडी बातें की थी। जिसमें सरकार बनने के बाद पांच सालों मे बेरोजगारी का ग्राप कम होने की जगह काफी बढ़ गया है जिससे भाजपा सरकार के झूठे वादों की हकीकत सबके सामने आ गई है।
वहीं अभियान के दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर धोखा देने का काम किया है साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में युवाओं की ओर से भाजपा सरकार को उसके काम का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के जरिए इस बात का खुलासा साफ तौर पर हो रहा है कि युवाओं में सरकार की कार्यशैली से काफी नाराजगी है।







