इलेक्शन 2022
नैनीताल जिले में कल रहेंगे स्कूल बंद, बर्फ़बारी को लेकर डीएम ने यह दिए निर्देश।
मौसम विभाग ने नैनीताल जनपद समेत कई अन्य पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद से लगातार नैनीताल जनपद में सुबह से बारिश और भारी बर्फबारी हो रही है। भीमताल, मुक्तेश्वर, नैनीताल, रामगढ़ समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। मैदानी इलाकों में सुबह से बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, ऐसे में जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है।
हल्द्वानी में डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नैनीताल जनपद में कल स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, वहां पर जेसीबी मशीन लगाई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 4 से 5 फीट की बर्बादी हो सकती है। ऐसे मैसेज के सरकारी मशीनरी को भी अलर्ट पर रखा गया है, बिजली, पानी की सेवा सुचारू रूप से चलती रहे इसको लेकर भी प्रबंध किए जा रहे हैं।
वहीं सड़कों पर प्रभारी को हटाने के लिए जेसीबी मशीन आज से ही लगा दी गई है, वहीं उन्होंने कहा कि भीमताल और नैनीताल क्षेत्र में सर्विस क्लास और 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए निर्वाचन विभाग से भेजे जाने वाले पोस्टल बैलट को फिलहाल अभी नहीं भेजा जा रहा है। मौसम साफ होते ही पोस्टल बैलट भेज दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने संवेदनशील जगहों पर रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा है, हम आपको बता दें कि आज सुबह से ही नैनीताल जनपद में बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे हालात धीरे-धीरे खराब हो सकते हैं, ऐसे में प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है।