इलेक्शन 2022
अवैध खनन और पीआरओ के पत्र को लेकर जवाब देने में आखिर क्या बोले मुख्यमंत्री धामी…वीडियो
प्रदेश में हो रहे अवैध खनन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ द्वारा अवैध खनन में लिप्त गाड़ी के चालान को छुड़वाने के लिए एसपी बागेश्वर को लिखे गए पत्र पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और पीआरओ को उनके पद से हटा दिया गया है,
उन्होंने कांग्रेस निशाना साधते हुए कहा की सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, वह सवालों के जवाब के दौरान पूरी तरह से असहज दिखे और अपनी बात पूरी किए बिना पत्रकारों के सवालों पर नाराज हो गए और और अपने अगले कार्यक्रम के लिये रुद्रपुर को चले गए। हम आपको बता दें कि इन दिनों प्रदेश की धामी सरकार अवैध खनन के मामले में विपक्ष के निशाने पर है।
उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी का रास्ता रोककर सड़क बनाने का मामला हो या उधम सिंह नगर के बाजपुर,नैनीताल के हैड़ाखान, या कोटद्वार में अवैध खनन का मामला हो, कई ऐसी जगह है जहां पर धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। इस पर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल कर रहा है। वहीं मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा अवैध खनन में पुलिस द्वारा चालान किए गए, गाड़ियों के चालान छुड़वाने के लिए एसपी बागेश्वर को लिखा गया पत्र का मामला हो, इन दिनों कई सरकार सवालों के घेरे में है,