अलर्ट
हल्द्वानी: भारी बारिश में भुजियाघाट के रपटे में बहे दो युवकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया जीवन, सीओ नितिन लोहनी ने निभाई मानवता की मिसाल
हल्द्वानी: नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रहे दो युवक तेज बारिश के कारण भुजियाघाट के समीप आए रपटे में स्कूटी सहित तेज बहाव में बह गए। समय पर सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और फायर टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों युवकों की जान बचाई।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। स्थानीय युवाओं के सहयोग से शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में पहला युवक पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसे 108 एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया।दूसरे युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता थी। ऐसे में मौके पर मौजूद हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन लोहनी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायल युवक को अपने सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे त्वरित उपचार दिलाया गया।रेस्क्यू किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार है:अरुण पुत्र राकेश लाल, निवासी निकट रैमसे अस्पताल, नैनीतालअभिजीत तिवारी, निवासी बड़ा बाजार, नैनीताल।यह घटना जहां प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है, वहीं स्थानीय युवाओं का सहयोग और पुलिस का समर्पण भी समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है।





