अलर्ट
हल्द्वानी: भारी बारिश में फिर धंसी गोला पुल की एप्रोच रोड, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया निरीक्षण
हल्द्वानी: शनिवार रात हुई तेज बारिश ने एक बार फिर गोला पुल की एप्रोच रोड की पोल खोल दी है। तेज वर्षा के बाद हल्द्वानी में गोला नदी पर बने पुल की ओर जाने वाली सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जबकि यह मार्ग पूर्व में भी इसी स्थान पर धंस चुका है। इस घटना ने करोड़ों की लागत से बन रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।घटना की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मौके पर मौजूद एनएचएआई के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि तेज बारिश के कारण एप्रोच रोड के नीचे डाली गई मिट्टी बह गई, जिससे सड़क कमजोर होकर धंस गई। फिलहाल सड़क को फिर से भरने और कंक्रीट की परत डालने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल पुल को कोई सीधा खतरा नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन बार-बार एप्रोच सड़क के धंसने की घटनाएं अब सरकार और निर्माण एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं।गौरतलब है कि यह सड़क एनएचएआई द्वारा मरम्मत की जा रही है और इसके लिए सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसके बावजूद बार-बार एक ही जगह पर क्षति का होना निर्माण कार्य की गुणवत्ता, तकनीकी निगरानी और जवाबदेही की कमी को दर्शाता है।बीते दिनों जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी गोला पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को शीघ्र और मानकों के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए थे।स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में अब यह मांग उठने लगी है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और उत्तरदायी ठेकेदारों व एजेंसियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।





