इलेक्शन 2022
हल्द्वानी पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा में भीतरघात को लेकर कही यह बात।
देर शाम हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत के पोस्टल बैलट वाले वीडियो पर कहा कि उस वीडियो की जांच होनी चाहिए और जो तथ्य सामने आए उनके आधार पर कार्रवाई हो लेकिन कांग्रेस फेस सेविंग के लिए खुद ही इस तरह के वीडियो जारी कर रही है, क्योंकि कांग्रेस को अपनी हार का अनुमान हो गया है इससे उनकी हताशा जाहिर होती है।
वही भाजपा में हुए भितरघात के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भितरघात के बावजूद भी भाजपा प्रदेश में जीत रही है। साथ ही भाजपा का अबकी बार 60 के पार वाला नारा साकार होने जा रहा है।
चंपावत सड़क हादसे में अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत सड़क हादसा उत्तराखंड के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है बारात से वापस लौट रही मैक्स गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें 14 लोगों ने अपनी जान गवाई आज उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की और उनको ढांढस बंधाया, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस जो ठोस कदम उठाएगी उसके साथ ही आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है कि पहाड़ों पर वह लोड गाड़ी लेकर ना जाए साथ ही जो भी गेट वाले बैरियर होते हैं। उनमें तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा से ना हो।