इलेक्शन 2022
आपदा पीड़ितों को राहत पैकेज देने के लिए हवा हवाई साबित हुए गृह मंत्री : विजय चंद्र

राजधानी देहरादून में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय चंद्र (पप्पू) ने हवा हवाई बताते हुए कहा कि अमित शाह के दौरे से राज्य की जनता को कोई लाभ नहीं हुआ, सिर्फ उन्होंने चुनावी भाषणों के अलावा राज्य के विकास से जुड़ी कोई भी बात ही नहीं की, यहां तक की प्रदेश में आई आपदा पर किसी भी तरह से कोई राहत पैकेज देने की बात उनके द्वारा नहीं की गई, जबकि आपदा से पूरे उत्तराखंड को हजारों-करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
कई लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं, ऐसे में केंद्र सरकार को उत्तराखंड के लिए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए थी, लेकिन उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी के स्तम्भ व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को घेरने के अलावा और कोई दूसरी बातें नहीं कही गई। जबकि अमित शाह ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे भी किया था और हर संभव मदद का भी भरोसा दिया था, लेकिन उनके द्वारा आपदा क्षेत्र के लिए किसी तरह की राहत पैकेज को ना देना उनकी मंशा को साफ दर्शाता है, कि सिर्फ उनका यह दौरा पूरी तरह से हवा हवाई दौरा रहा।







