इलेक्शन 2022
हल्द्वानी विधानसभा सीट को लेकर पढ़िए क्या बोले ‘हरदा’
हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने अपने अलग ही अंदाज में बयान देते हुए नज़र आये, उन्होंने कहा कि जब पहाड़ों में जागर लगती है तो कई सारे देवता नाचते हैं, लेकिन कौन सा देवता पर्चा देने की स्थिति में है, वह हल्द्वानी की जनता तय करेगी।
हम आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश के निधन के बाद हल्द्वानी विधानसभा सीट खाली हो गई है, ऐसे में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कई सारे दावेदार हैं मैदान में उतर चुके है। कई कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता हल्द्वानी से अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे हैं। ऐसे में बिना हरीश रावत के आशीर्वाद के हल्द्वानी सीट से किसी की दावेदारी पक्की नहीं समझी जा सकती है।
हल्द्वानी सीट से दिवंगत इंदिरा ह्रदयेश के बेटे सुमित ह्रदयेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया व पूर्व दर्जा मंत्री ललित जोशी अपनी दावेदारी पार्टी आलाकमान को पेश कर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव के रण में कांग्रेस हाईकमान किस दावेदार को किस्मत आजमाने का मौका देती है।