उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे पाए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, आप भी जानिए क्या हैं पूरा मामला
Haldwani news देश की आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, आयोजित किए गए अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट में लालकुआं में आयोजित तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और आरएसएस के ट्विटर प्रोफाइल की फोटो की जगह तिरंगा लगाए जाने की बात को लेकर लगातार विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जा रहें हैं, इस मामले में सफाई देते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश का हर इंसान जाति धर्म से ऊपर उठकर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा दूसरी तरफ ओवैसी के उस बयान पर जिसमें ओवैसी ने भारत की आजादी में मुसलमानों भूमिका की चर्चा की और कहा कि जिसमें सबसे ज्यादा खून बहाया आज वही महफूज नहीं हैं। साथ ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वह किसी के बयानों पर भरोसा नहीं करते हैं और इस समय देश के हर नागरिक को देश की अखंडता और एकता के लिए काम करना चाहिये।