अलर्ट
हल्द्वानी- बारिश के चलते कुमाऊं में 72 सड़के बंद, कमिश्नर दीपक रावत ने दिए यह निर्देश…
Haldwani news कुमाऊं में लगातार हो रही बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। जगह-जगह पर लैंडस्लाइड भी हो रहा है। ऐसे में प्रशासन सभी से अलर्ट रहने की अपील कर रहा है। हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की तीन जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं की 72 सड़के बंद हैं।
नैनीताल जिले में 27, पिथौरागढ़ 22 और अल्मोड़ा में 11 साल के बंद है। यह सब सड़क पीएमजीएसवाई द्वारा संचालित होती हैं, जिनमें से कई सड़कें आज खुल जायेगी, कई सड़के अलग-अलग तारीखों में खोले जायेगी, उन्होंने बताया मुख्यमंत्री द्वारा या स्पष्ट निर्देश है कि आपदा में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिसके लिए आपदा से फंड भी जारी किए गए हैं, उनके द्वारा सभी जिले के डीएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।