उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
हल्द्वानी पुलिस ने आज धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के राजपुरा चौकी क्षेत्र का है, जहां पर वार्ड नंबर 13 की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी की उनके मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है।
जिस संबंध में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला की तहरीर के आधार पर राम प्रकाश राणा, मौसम कुमार और विजय कुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते बताया की पुलिस को जब इस संबंध में तहरीर मिली तो पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और किसी भी तरीके से धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे, ऐसे में तत्काल अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों की गिरफ्तारी कर ली गई है।
साथ ही पूरे मामले की विवेचना चौकी इंचार्ज राजपुरा मुनव्वर हुसैन को दी गई है, साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जनपद के अंदर किसी भी तरीके से किसी भी धर्म की भावनाओं को अगर किसी के भी द्वारा ठेस पहुंचाई गई तो पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।