इलेक्शन 2022
हल्द्वानी – राज्यस्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हरदा ने बजाया ढोल दमाऊं…( देखे वीडियो )
हल्द्वानी – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य स्थापना की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यक्रम मंच पर उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ बजाया जिसे देखकर वहाँ कार्यक्रम में मौजूद हजारों की संख्या में स्थानीय जनता ने हरीश रावत का जमकर स्वागत किया, वही मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि इस उत्तराखंड राज्य में पिछले 1 सालों में बहुत कुछ पाया है हरीश रावत के मुताबिक राज्य में तेजी के साथ तरक्की की है,
क्योंकि उत्तराखंड के साथ जो राज्य अलग बने थे उनके पास आज भी भरपूर संसाधन है बावजूद इसके उत्तराखंड ने अपने आप को पूरे देश में स्थापित करने का काम किया है क्योंकि देश के अंदर विकास की जो मापदंड है उसमें उत्तराखंड अलग स्थान पर है चाहे औसत विकास दर हो या विकास की योजनाओं और राजस्व विकास दर हो उसमें राज्य में बहुत अच्छी सफलता पाई है हरीश रावत ने कहा कि हम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में आज भी अन्य राज्यों के मुकाबले बेहद अच्छे हैं हमें जरूरत है कि हम राज्य की जनता को और बेहतर संसाधन और सुविधाएं तेजी के साथ उपलब्ध कराएं, हम सब को राज्य की बेहतरी के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है जिन उम्मीदों से उत्तराखंड राज्य बना था उसमें हम थोड़ा पीछे जरूर हैं लेकिन हमें उत्तराखंडियत पर विशेष फोकस करना चाहिए